कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि उ0प्र0 शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सदस्यों को वीडियो कांफ्रेंस/वर्चुअल माध्यम से 25 एवं 26 मई 2021 को ग्राम पंचायतवार नामित अधिकारियों द्वारा शपथ ग्रहण कराई जायेगी। कोविड महामारी के दृष्टिगत शपथ ग्रहण के दौरान कोविड प्रोटोकाॅल का अक्षरशः पालन कराया जाये।

ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सदस्यगण अपनी अपनी ग्र्राम पंचायत में ही जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारियों के समक्ष वीडियो कांफ्रेंसिंग/वर्चुअल रूप में शपथ ले सकेंगे। शपथ ग्रहण पंचायत घर, सामुदायिक भवन अथवा ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित काॅमन सर्विस सेन्टर पर कोविड-19 के प्रोटोकाॅल के साथ आयोजित किया जायेगा। ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ लैपटाॅप आदि की व्यवस्था की जायेगी। शपथ ग्रहण के पश्चात हस्ताक्षरयुक्त शपथ पत्रों की जांच की जायेगी तत्पश्चात ग्राम प्रधानो के शपथ पत्र जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय में तथा ग्राम पंचायत सदस्यों के शपथ पत्र खण्ड विकास अधिकारियों के पास सुरक्षित रखे जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *