*सिढ़पुरा।* जनपद में गर्मी शांत होने का नाम नहीं ले रही है गर्मी का आलम बाजारों में ऐसा दिखाई दे रहा है जैसे लॉकडाउन में हुआ करता था
बाजारों में कोई हलचल नहीं दिखाई दे रही है सड़कों पर सन्नाटा दिखाई दे रहा है बड़े दुकानदारों सहित छोटे दुकानदार,तिहाडी मजदूर,रेडी पर गोलगप्पे,केले,चाउमीन, खरबूजा एवं अन्य खाद्य सामग्री बेचने वाले राहगीरों एवं ग्राहकों की बाट देखते नजर आ रहे हैं धुमरी रोड पर गोलगप्पे बेचने वाले जुगनू ने बताया कि सुबह 11:00 बजे से शाम तक मात्र ₹30 की बिक्री हुई है शनिवार को ₹50 की बिक्री हुई थी चक्की वाले आरिफ ने बताया कि आज मेरे पास मात्र तीन बोरी ही गेहूं पीसने के लिए आए हैं 3 बोरियों की आमदनी ₹60 है ऐसे में परिवार का गुजारा कैसे करेंगे गर्मी अधिक पड़ने के कारण इस प्रकार गुजारा करने वालों के घर में रोजी रोटी का संकट सामने आ रहा है।