कासगंजः माह फरवरी 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन प्रस्तावित है, जिसमें जनपद कासगंज हेतु रू0 500 करोड़ के पूंजी निवेश कराने का लक्ष्य दिया गया है। प्रदेश में एमएसएमई क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने हेतु नयी एमएसएमई नीति, टैक्सटाईल तथा अन्य विभागों की नीति का प्रख्यापन किया जा चुका है, वर्तमान में इन नीतियों का व्यापक स्तर पर समस्त उद्यमी संगठनों/उद्यमियों एवं अन्य संभावित निवेशकों के मध्य प्रस्तुतीकरण एवं जानकारी देते निवेश के प्रस्ताव प्राप्त किये जाने हैं। माह फरवरी 2023 में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में एक दिन एम.एस.एम.ई. हेतु आरक्षित किया गया है, जिसमें एम.एस.एम.ई विभाग द्वारा रू0 01 लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्राप्त किया जाना है। इस इन्वेस्टर समिट में देश विदेश के निवेशक प्रतिभाग करेंगे जिनके समक्ष विभागीय नीतियों/योजनाओं /कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार जनपद कासगंज के उद्यमियों, व्यापारियों एवं जन सामान्य से निवेश के प्रस्ताव प्राप्त करने हेतु आज 17 जनवरी 2023 को दोपहर 12 बजे कलैक्ट्रेट सभागार में एक उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विभागीय नीतियों/योजनाओं/कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा।

उक्त जानकारी उपायुक्त उद्योग दुष्यंत कुमार ने देते हुये उद्यमी संगठनों, उद्यमियों, व्यापारियों एवं जनसामान्य से अनुरोध किया है कि जनपद कासगंज में निवेश करने हेतु नये प्रस्ताव देने हेतु एवं विभागीय नीतियों, योजनाओं, कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में इस उद्यमी सम्मेलन में प्रतिभाग करें।

————–

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *