कासगंज: जिला स्तर पर उम्मीद से ज्यादा बरसा धन, 750 करोड़ के सापेक्ष 54 निवेशकों द्वारा 904.37 करोड़ का पूंजी निवेश करने के दिये गये प्रस्ताव।

देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का शुभारंभ किया गया। भव्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कासगंज के श्रीमती शारदा जौहरी नगर पालिका कन्या महाविद्यालय के सभागार में बड़ी स्क्रीन लगाकर किया गया और उद्यमियों, निवेशकों एवं युवाओं को जागरूक किया गया। जनपद कासगंज में उद्यमियों ने जनपद के औद्योगिक विकास में अत्यधिक रूचि दिखाते हुये उम्मीद से पूंजी निवेश करने की ठानी है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि शासन द्वारा पूर्व में निर्धारित 500 करोड़ तत्पश्चात 750 करोड़ रू0 लक्ष्य से कहीं अधिक जिला स्तरीय निवेश कुंभ में शुक्रवार तक 54 निवेशकों द्वारा 904.37 करोड़ रू0 का पूंजी निवेश करने के प्रस्ताव दिये जा चुके हैं, जिनमें 2058 लोग सीधे रोजगार से जुड़ेंगे। उद्यमियों, व्यापारियों एवं युवाओं में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिये निरंतर कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत सरकार द्वारा औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के तहत जनपद के औद्योगिक विकास को प्रदर्शित करने की एक झलक दिखाने के लिये विद्यालय सभागार में एक जनपद एक उत्पाद के तहत जरी जरदौजी तथा मूर्ति निर्माण, औषधि, देशी घी, टेक्सटाइल्स, फूड प्रोसेसिंग सहित अन्य उत्पादों के स्टाल लगाये गये। विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, मुख्य विकास अधिकारी सचिन व आगंतुकों ने उत्पादों का अवलोकन कर सराहना की।

उपायुक्त उद्योग दुष्यंत कुमार ने बताया कि जनपद कासगंज में 52 करोड़ पूंजी निवेश के इच्छुक गोपाल माहेश्वरी एवं अन्य उद्यमी लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रतिभाग करने के लिये गये हुये हैं। सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम प्रोत्साहन नीति, निर्यात प्रोत्साहन, औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन, डेरी फार्म विकास, इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण, स्टार्टअप, कुक्कुट विकास, जैव ऊर्जा, कृषि निर्यात प्रोत्साहन, पर्यटन नीति, सौर ऊर्जा, फार्मास्युटिकल पालिसी तथा वेयर हाउसिंग एवं लाजिस्टिक्स नीतियांें पर काफी सुविधायें एवं अनुदान आदि दिया जा रहा है।

———————

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *