कासगंज (सू0वि0)। मा0 राज्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण उ0प्र0 श्री अतुल गर्ग जी ने कासगंज आकर सीएमओ कार्यालय में संचालित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर पर कोविड से सम्बन्धित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। तत्पश्चात मामों स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंच कर व्यवस्थाओं को परखा। समस्त व्यवस्थायें काफी बेहतर पाई गईं।

मंत्री जी ने संयुक्त जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान भर्ती कोविड मरीजों से फोन द्वारा बातचीत कर उनके स्वास्थ्य, उपचार और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। यहां कितने मरीज आये और कितने ठीक हुये, कितने मरीज होम आइसोलेट हैं, उन्हें दवा वितरण आदि के बारे में पूंछताछ की। एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर पर मंत्री जी ने निर्देश दिये कि सभी ब्लाकों के माध्यम से हेल्पलाइन नम्बरों की अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दी जाये। यहां आने वाली सभी काल्स की रिकार्डिंग करायें। ब्लैक फंगस की जानकारी देकर जनसामान्य को जागरूक किया जाये।

स्वास्थ्य राज्यमंत्री द्वारा संयुक्त जिला चिकित्सालय (एल-2 कोविड अस्पताल) का भी भ्रमण किया गया। जहाॅ चिकित्सालय की साफ-सफाई व्यवस्था अच्छी पायी गयी ओर वार्डो में स्थापित सीसीटीवी कैमरे संचालित पाये गये। चिकित्सालय के इन्टरकाॅम में पब्लिक एड्रेस सिस्टम स्थापित कराया गया है। मंत्री जी द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों को फोन कर उनके हालचाल लिये गये साथ ही चिकित्सालय में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी मरीजों से जानकारी ली। चिकित्सालय के टायलेट का भी निरीक्षण किया गया जहाॅ बेहतर साफ-सफाई और रनिंग वाॅटर की समुचित व्यवस्था पायी गयी।

जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने मंत्री जी को जिले में कोविड प्रबन्धन की विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि कोविड नियंत्रण हेतु निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दो आक्सीजन प्लांट तेजी से तैयार हो रहे हैं। मरीजों के लिये बेडों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। जिले में चिकित्सकों तथा उपलब्ध 24 वैण्टीलेटरों के संचालन के लिये एक्सपटर््स की अत्यंत आवश्यकता है। मंत्री जी द्वारा चिकित्सकों की कमी शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य वर्मा, सीएमओ डा0 अनिल कुमार, एएसडीएम रितु सिरोही, एसीएमओ डा0 अतुल सारस्वत, डा0 अंजुश, डा0 अविनाश तथा सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *