कासगंज : टीकाकरण की प्रगति में लायें और बेहतर सुधार-जिलाधिकारी

कार्य न करने पर एएनएम व आशा के खिलाफ की जायेगी कड़ी कार्यवाही।

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सम्बंधी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों तक अवश्य पहुंचना चाहिये। वैक्सीनेशन की प्रगति कम मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि जो एएनएम व आशा काम नही कर रही हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये।

जिलाधिकारी ने कोविड टीकाकरण के अंतर्गत 12 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों के वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुये प्रत्येक विकास खण्ड में प्रगति चैक की। सहावर में टीकाकरण की स्थिति खराब होने पर एमओआईसी सहावर ने बताया कि 10 दिन पूर्व ही उनकी यहां तैनाती हुई है। जिलाधिकारी ने जल्द ही टीकाकरण की प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिये। सोरों एवं गंजडुण्डवारा की प्रगति अच्छी न होने पर जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण के लिये आगामी दिनों में आयोजित होने वाले मेगा डे की पूरी प्लानिंग उपलब्ध करायें। टीकाकरण की पूरी मॉनीटरिंग कराई जायेगी। सरकारी कार्यालयों में वैक्सीनेशन कैम्प लगवाये जायेंगे।

बच्चों के नियमित टीकाकरण में सहावर और गंजडुण्डवारा की प्रगति कम मिलने तथा ड्यू लिस्ट अपडेट न होने पर जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र प्रगति में सुधार लायें, नियमित टीकाकरण के माइक्रोप्लान की प्रत्येक विकास खण्ड बार नियमित समीक्षा की जायेगी। गंजडुण्डवारा में बच्चों के नियमित टीकाकरण में जितना सेशन प्लान के तहत टीकाकरण कराया जा रहा है, उसकी ऑनलाइन फीडिंग मात्र 50 प्रतिशत ही हो रही है, जिससे जनपद की स्थिति खराब हो रही है। जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये एमओआईसी गंजडुण्डवारा का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये।

बैठक में बताया गया कि आयुष्मान कार्ड बनाने का जो कार्य बीएलई कर रहे थे, अब आशाओं द्वारा कराया जायेगा। इस हेतु आशाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर समस्त समस्त कार्यक्रमों एवं योजनाओं की विस्तार से गहन समीक्षा कर जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं यूनीसेफ के प्रतिनिधि एवं समस्त एमओआईसी उपस्थित रहे।

————–

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *