कासगंजः माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देशों तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुपालन में सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि जनपद न्यायालय कासगंज के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कार्यालय में लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम हेतु चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल की नियुक्ति होनी है। जिसके लिये निर्धारित फार्म को भरकर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कासगंज मंे फार्म जमा करने की तिथि को बढ़ाकर 30 सितम्बर 2022 कर दिया गया है।
उक्त जानकारी देते हुये प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सिविल जज सी0डि0 कासगंज ने बताया कि पूर्व में यह तिथि 15 सितम्बर निर्धारित थी। अब 30 सितम्बर 2022 तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कासगंज में शाम 05 बजे तक नियुक्ति हेतु फार्म जमा किये जा सकेंगे।
——————–