कासगंज (सू0वि0)। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा दिये गये आदेशों के अनुपालन में, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशा0 राजेश राजपूत ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जनपद में 26 अप्रैल 2021 को मतदान होना है। चुनाव सम्पन्न कराने के लिये पर्याप्त मात्रा में भारी वाहन-बसों की आवश्यकता होगी।
श्री राजपूत ने जनपद कासगंज के समस्त विद्यालयों के प्रबन्धकों/प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि इस चुनाव हेतु स्कूली वाहनों को 24 अप्रैल 2021 से अधिग्रहीत किया जाना है। अतः अपने वाहनों को उक्त तिथि तक ठीक हालत में कराकर चालकों की व्यवस्था पूर्ण रखें।
जनपद न्यायालय में खानपान कैण्टीन नीलामी प्रक्रिया 13 अप्रैल को
कासगंज (सू0वि0)। अध्यक्ष नीलामी समिति/प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश विजेश कुमार द्वारा अवगत कराया गया है कि ग्राम मामों स्थित जनपद न्यायालय कासगंज में खानपान कैण्टीन के ठेके की वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु नीलामी प्रक्रिया 13 अप्रैल 2021 को की जायेगी। विस्तृत जानकारी नजारत कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
पूर्व में ठेके की नीलामी 07 अप्रैल 2021 को होनी थी। जिसे कोविड संक्रमण के कारण जनपद न्यायालय बन्द होने के कारण अब 13 अप्रैल 2021 नियत कर दिया गया है।
