कासगंज: वित्तीय वर्ष 2022-23 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि व्यतीत हो जाने के बाद शिक्षण संस्थाओं द्वारा अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 20.10.2022 है। अब तक की रिपोर्ट के अनुसार पूर्वदशम योजना के अंतर्गत जनपद में डेटा अभी भी शिक्षण संस्थान स्तर पर लंबित है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय ने उक्त जानकारी देते हुये समस्त शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किया है कि पोर्टल के अनुसार छात्र/छात्राओं द्वारा फाइनल सब्मिट आवेदन पत्रों को नियमानुसार अभिलेखों से मिलान करते हुये प्राप्त आवेदन पत्रों को सत्यापित कर अग्रसारित करना सुनिश्चित करें। समस्त शिक्षण संस्थान यह भी सुनिश्चित कर लें, कि शिक्षण संस्था के लॉगिन पर कोई भी आवेदन लम्बित न रहे।
————-