कासगंजः शैक्षणिक सत्र 2022-23 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों के मास्टर डाटा को लॉक करने हेतु शासन द्वारा संशोधित समय सारिणी निर्गत की गयी है।
जनपद के सम्बन्धित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्म्लिित होने के लिये आवेदन करने की कार्यवाही शिक्षा विभाग के माध्यम से, जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त कर (नवीन संस्थायें) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनाये भरकर, अपलोड करके डिजीटल सिग्नेचर से प्रमाणित करना, समस्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रमवार कुल सीटों की संख्या सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क, पाठ्क्रमवार पूर्णाक, सेमेस्टर की दशा में दो सेमेस्टर के अंकों का मिलान करते हुये पाठ्यक्रमवार एफलियेटिंग एजेंसी, विश्वविद्यालय के नाम आदि सूचनाओं को अद्यतन करके डिजीटल सिग्नेचर से प्रमाणित करने की अन्तिम तिथि अब 13 सितम्बर 2022 निर्धारित की गयी है। जनपद के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों हेतु सम्बन्धित विश्वविद्यालय एवं एफलियेटिंग एजेंसी के नोडल अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक (कक्षा 11-12 हेतु) शिक्षण संस्था, पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, सीटों की संख्या एवं फीस आदि अंकित करना तथा उसकी प्रमाणिकता ऑनलाइन सत्यापित करने की अन्तिम तिथि 14 सितम्बर 2022 से 17 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गयी है।
उक्त जानकारी देते हुये जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी हेमेन्द्र स्वरुप ने जनपद के सभी प्रधानाचार्य, प्राचार्य एवं शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किया है कि मास्टर डाटा को डिजीटल सिग्नेचर से प्रमाणित करने की आवश्यक कार्यवाही अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा किये बगैर प्रत्येक दशा में ससमय पूर्ण करा ली जाये। जिसकी एक-एक प्रति जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला समाज कल्याण अधिकारी कासगंज को भेजना सुनिश्चित करें। उक्त योजना के विस्तृत दिशा-निर्देश व समय सारणी ीजजचरूध्ध् ेबीवंतेीपचण्नचण्हवअण्पद वेबसाइट पर उपलब्ध है।
———–