कासगंज: जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी हेमेन्द्र स्वरूप ने बताया कि पूर्व दशम, दशमोत्तर कक्षाओं की छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत जनपद के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति व अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र, छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन पत्र ऑनलाइन करने की समय सीमा शासन द्वारा निर्धारित कर दी गई है। पूर्व दशम छात्रवृत्ति हेतु 18 मई से 01 जुलाई 2022 तक तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिये 10 मई से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 07 जुलाई 2022 तक चलेगी।
मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के आवेदन करने की कार्यवाही शिक्षा विभाग के माध्यम से, संबंधित अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त कर एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर डिजिटल सिग्नेचर से प्रामणित करने की अंतिम तिथि पूर्वदशम हेतु 31 मई 2022 तथा दशमोत्तर व शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु 06 जून 2022 निर्धारित है। सभी प्रधानाचार्य/शिक्षण संस्थायें मास्टर डाटा को डिजीटल सिग्नेचर से प्रमाणित करने की आवश्यक कार्यवाही ससमय पूर्ण करा लें। जिसकी एक प्रति जिला विद्यालय निरीक्षक तथा एक प्रति जिला समाज कल्याण अधिकारी को भेज दें। विस्तृत जानकारी वेबसाइट डब्लू डब्लू डब्लू डॉट स्कॉलरशिप डॉट यूपी डॉट एनआईसी डॉट इन पर अथवा विकास भवन स्थित कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त की जा सकती है।