कासगंज: निदेशालय समाज कल्याण द्वारा छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शिक्षण संस्थाओं/ विद्यालयों में विगत वर्षों की अवशेष धनराशि विभागीय मद में जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया है। छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत यदि किसी बैंक या शिक्षण संस्था मंे धनराशि अवशेष है तो इस धनराशि को तत्काल विभागीय प्राप्ति मद में जमा कराया जाये। जो धनराशि विभाग द्वारा दी गयी है, उसकी क्या स्थिति है। जहां अवितरित धनराशि विद्यालयों के खाते में है, और धनराशि को राजकोष में जमा नहीं किया गया है उनके विरूद्ध क्या कार्यवाही की गयी है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय ने बीएसए और डीआईओएस एवं एलडीएम से कहा है कि जनपद की बैंकों व ऐसे शिक्षण संस्थान/विद्यालय जिनके खाते में विगत वर्षो की धनराशि अवशेष है, को ज्ञात करते हुए विभागीय प्राप्ति मद में जमा कराये जाने हेतु अपने स्तर से कार्यवाही करें। उक्त प्रकरण मा0 उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। जिससे निदेशक समाज कल्याण उ0प्र0 लखनऊ को सूचना प्रेषित की जा सके। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।

———–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *