कासगंज: वित्तीय वर्ष 2022-23 में पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना तथा शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की शासन द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार पूर्व दशम छात्रवृत्ति हेतु छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 07 अक्टूबर 2022 निर्धारित है। शिक्षण संस्थानों द्वारा अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 20 अक्टूबर है।
दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 नवम्बर तथा शिक्षण संस्थानों द्वारा अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर, 2022 है।
वर्तमान में नवीनीकरण श्रेणी में कम छात्रों द्वारा आवेदन किया जा रहा है तथा नवीन श्रेणी में आवेदकों द्वारा रजिस्ट्रेशन किये जाने के बाबजूद बहुत कम संख्या में आवेदन शिक्षण संस्थाओं को प्राप्त हो रहे हैं। शिक्षण संस्थाओं द्वारा भी अत्यंद धीमी गति से डाटा अग्रसारित किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुये जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी हेमेन्द्र स्वरूप ने जनपद की सभी शिक्षण संस्थाओं एवं छात्र छात्राओं को निर्देशित किया है कि पूर्वदशम तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति का कार्य समय से करना सुनिश्चित करें। अंतिम तिथि का इंतजार न करें।
—————-
अनु0जाति के पात्र शीघ्र आवेदन कर योजनाओं का लाभ उठायें।
कासगंज: अनु0जाति के निर्धन परिवारोें के सामाजिक, शैक्षिक एवं आर्थिक उत्थान हेतु स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है। उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 लखनऊ द्वारा स्वतः रोजगार योजना, नगरीय क्षेत्र दुकान निर्माण योजना, लॉन्ड्री एवं ड्राईक्लीनिंग योजना, सिलाई/टेलरिंग शॉप योजना, बैंकिंग सुविधा प्रदाता-बिजनेस करेसपोण्डेंट तथा आशा योजना संचालित हैं। योजनाओं का लाभ लेने के लिये पात्र शीघ्र अपने आवेदन कार्यालय में जमा दें।
प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/जिला प्रबंधक उ0प्र0 अनु0जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 सतीश बाबू गुप्ता ने बताया कि पात्र अपने आवेदन पत्र विकास भवन के कक्ष सं0 62 में स्थित कार्यालय में जमा कर दें। विस्तृत जानकारी कार्यालय से ले सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के आवेदन पत्र सम्बन्धित ब्लाक कार्यालय में जमा करें।
———–
रोजगार प्राप्त करने के लिये अभ्यर्थी शीघ्र करायें पंजीकरण।
कासगंज: हुनरमंद बेरोजगार अभ्यर्थियों को स्वतः रोजगार के क्षेत्र में सेवायोजित कराने के उद्देश्य से शासन द्वारा सेवामित्र डॉट यूपी डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल वेब बनाया गया है, जिसके माध्यम से प्रशिक्षित एवं कौशल प्राप्त बेरोजगार अभ्यर्थियों को स्वतः रोजगार के क्षेत्रों जैसे-इलैक्ट्रीशयन, प्लम्बर, कारपेंटर, पेंटर ब्यूटीशियन, ड्राइबर ,पैथोलॉजी सेवायंे, कम्प्यूटर रिपेयरिंग, पेस्ट कण्ट्रॉल इत्यादि में रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी तथा आम-जन को अपने द्वार पर ही स्थानीय सेवा हेतु प्रशिक्षित एवं विश्वसनीय अभ्यर्थी उपलब्ध हो सकेंगे।
उक्त जानकारी देते हुये सहायक सेवायोजन अधिकारी एस0 मित्तल ने बताया कि इस पोर्टल पर सेवाप्रदाता ऐजेन्सियां एवं कौशल प्राप्त अभ्यर्थी भी पंजीकृत होंगे सेवा प्रदाता एजेेंन्सियां इन कौशल प्राप्त अभ्यर्थियांे के माध्यम से नागरिकों को उक्त सेवायें उपलब्ध करायेंगी यह एक ऑल-इन-वन प्लेटफार्म है, जो नागरिकों एवं कुशल अभ्यर्थियों एवं सेवा प्रदाताओं को समान रूप से लाभान्वित करेगा। अतः विभिन्न प्रकार की सेवायें देने वाले सभी प्रशिक्षित एवं कौशल प्राप्त अभ्यर्थी एवं सेवा प्रदाता स्वतः रोजगार के क्षेत्र में सेवायोजन होने एवं सेवायंे देने हेतु उक्त पोर्टल पर अपनी फर्म का पंजीयन अवश्य करायें। पंजीयन में समस्या होने पर किसी भी कार्य दिवस में विकास भवन के निकट स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय/155330 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
————