छात्रवृत्ति डाटा संशोधित करने की अतिम तिथि आज।
कासगंज (सू0वि0)। मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने कहा कि छात्रवृत्ति योजनाओं में अनियमितता बरतने वाली एवं गबन करने वाली शिक्षण संस्थाओं के द्वारा आॅनलाइन छात्रवृत्ति फार्म भरवाने तथा डाटा अग्रसारित करने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। यह अत्यंत खेदजनक है। यदि किसी शैक्षिक संस्था द्वारा छात्रवृत्ति योजनाओं में अनियमितता या गबन में संलिप्तता पाई जाती है तो उन संस्थाओं से रिकवरी के साथ ही उन्हें ब्लैक लिस्ट किये जाने तथा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की जायेगी।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुरेश चन्द्र ने बताया कि जिन छात्रों ने दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु वार्षिक परीक्षाफल/दोनों सेमेस्टर का परीक्षाफल न निकलने की दशा में आॅनलाइन आवेदन किया है। ऐसे छात्र 10 फरवरी 2021 तक अनिवार्य रूप से परीक्षाफल भरते हुये स्वयं अपनी लाॅगिन आईडी से आॅनलाइन आवेदन को ठीक करना सुनिश्चित करें। अन्यथा आवेदन निरस्त हो जायेगा।
जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में वृह्द रोजगार मेला 17 फरवरी को।
कासगंज (सू0वि0)। जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन कासगंज के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय वृह्द रोजगार मेले का आयोजन विकास भवन के निकट स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में आयोजित किया जायेगा। जिसमें विभिन्न कम्पनियांे द्वारा लगभग 2000 रिक्त पदों पर साक्षात्कार/लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन किया जायेगा। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु शैक्षिक योग्यता जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल, इण्टर मीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, पाॅलीटेक्निक उत्तीर्ण एवं आयु सीमा 18 से 45 वर्ष है।
उक्त जानकारी देते हुये जिला सेवायोजन अधिकारी राम खिलाड़ी ने बताया कि रोजगार मेले में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन डाॅट यूपी डाॅट एनआईसी डाॅट इन पोर्टल पर अपना पंजीयन अवश्य करा लें।
सभी पेंशनर्स अपने बचत विनियोग प्रपत्र कोषागार को उपलब्ध करा दें।
कासगंज (सू0वि0)। वरिष्ठ कोषाधिकारी सन्दीप कुमार ने जनपद के समस्त पेंशनर्स को सूचित किया है कि आप सभी अवगत हैं कि वित्तीय वर्ष 2020-21 समाप्ति की ओर है। ऐसे में जो पेंशनर जिला कोषागार से पेंशन प्राप्त कर रहे हैं और आयकर की परिधि में आते हैं उनके बचत विनियोग सम्बन्धी प्रपत्र कोषागार को पैन कार्ड की छाया प्रति सहित उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है।
अतः सभी पेंशनर्स अपने बचत विनियोग के प्रपत्र एवं अपना विकल्प विलम्बतम 15 फरवरी 2021 तक उपलब्ध करा दें अन्यथा की स्थिति में कोषागार द्वारा आयकर की कटौती करते हुये माह फरवरी 2021 की पेंशन का भुगतान कर दिया जायेगा।
