कासगंज: मास्टर डाटा विद्यालय द्वारा मास्टर डाटा तैयार करना जनपद में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की कार्यवाही किया जाना, जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करना, तदोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थायें) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर/अपलोड करके प्रमाणित करना। 07 अगस्त, 2023 से 08 सितम्बर, 2023 तक।

जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सत्यापन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उनकी अधिकारिता में आने वाले समस्त विद्यालयों की मान्यता एवं स्वीकृत सीटों की संख्या एवं प्रोफाइल को ऑनलाईन करके प्रमाणित करना। 08 अगस्त, 2023 से 15 सितम्बर, 2023 तक। कक्षा 09-10 के छात्र/छात्राओं हेतु आनलाइन आवेदन व अन्य प्रक्रिया छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जाना।

10 अगस्त, 2023 से 10 अक्टूबर, 2023 तक छात्र द्वारा त्रृटियों को सुधार करने व फाइनल प्रिन्ट आउट निकालने से पूर्व 03 कार्य दिवसों में छात्र/छात्राओं द्वारा किये गये आनलाइन आवेदन में हुई त्रृटियों को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, लखनऊ द्वारा छात्रवृत्ति के पोर्टल पर स्टूडेन्ड सेक्षन में प्रदर्षित किया जाना। छात्र द्वारा आनलाइन आवेदन पूर्ण करने तथा फाइनल प्रिन्ट आउट निकालने से पूर्व तीन कार्य दिवसों में।

हार्ड कापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नगों सहित विद्यालय में जमा किया जाना

छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन पत्र की हार्डकापी समस्त वांछित संलग्नकों सहित विद्यालय में जमा किया जाना। आवेदन पत्र भरने के 07 दिन के अन्दर, विलम्बतम 13 अक्टूबर, 2023 तक विद्यालय द्वारा आवेदन पत्र को आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना

छात्र/छात्रा द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का विद्यालय द्वारा मिलान किया जाना एवं आलनाइन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का डाटा निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन ऑनलाईन सत्यापित एवं अग्रसारित करना। 14 अगस्त, 2023 से 17 अक्टूबर, 2023 तक नवीनीकरण न करने वाले छात्रों के चिन्हीकरण हेतु भौतिक सत्यापन छात्र द्वारा आवेदन पत्र नवीनीकरण ;त्मदमूंस) न करने का कारण विद्यालय द्वारा आनलाईन छात्र के सम्मुख अंकित किया जाना एवं जिलाधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा टीम बनाकर विद्यालयों एवं छात्रों का भौतिक सत्यापन किया जाना। 13 अक्टूबर, 2023 से 31 अक्टबर, 2023 तक। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा वास्तविक छात्रों का सत्यापन करना।

जिला विद्यालय निरीक्षक (कक्षा 9-10 हेतु) द्वारा वर्गवार वास्तविक छात्र संख्या आदि की प्रमाणिकता को आनलाइन सत्यापित करना।

18 अक्टूबर, 2023 से 14 दिसम्बर, 2023 तकउक्त कार्यों को सम्पादित करने हेतु छात्रवृत्ति योजना का सााईट ीजजचरूध्ध्ेबीवसंतेीपचण्नचण्हवअण्पद

अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्तानुसार अवगत होते हुए जनपद में संचालित समस्त पूर्वदशम शिक्षण संस्थाओं के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य को कड़ाई से निर्देष देते हुए प्रस्तावित समय-सारिणी का अपने स्तर से व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए सुसंगत शासनादेषों/छात्रवृत्ति नियमावलियों में उल्लिखित प्राविधानों के अनुसार शैक्षिक सत्र 2023-24 में पूर्वदषम छात्रवृत्ति योजना का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।

—————–

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *