कासगंज: दशमोत्तर कक्षाओं में छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु शासन द्वारा आवेदन तिथि बढ़ा दी गई है। अब छात्र, छात्राओं द्वारा आवेदन करने की अन्तिम तिथि 26 दिसम्बर 2022 निर्धारित की गयी है। शिक्षण संस्थानों द्वारा आवेदन पत्रों को अभिलेखों से मिलान कर पात्र छात्रों को अग्रसारित एवं अपात्र छात्रों की निरस्त करने की अन्तिम तिथि 02 जनवरी 2023 निर्धारित कर दी गयी है। विस्तृत दिशा निर्देश वेबसाइट पर प्रदर्शित हैं। अधिक जानकारी हेतु विकास भवन स्थित जिला पिछड़ा वर्ग/समाज कल्याण/अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी हेमेन्द्र स्वरूप ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि दशमोत्तर कक्षाओं के सभी छात्र छात्रायें एवं जनपद की सभी शिक्षण संस्थायें छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन एवं अन्य सभी सम्बंधित कार्य निर्धारित समय सारिणी के अनुसार करना सुनिश्चित करें।
————