बदायूँ शिखर
कासगंजः जिला अल्पसंख्याक कल्याण अधिकारी द्वारा जनपद में संचालित स्कूल, काॅलेज, महाविद्यालय, मदरसा एवं राजकीय पाॅलिटेक्निक/आई0टी0आई0 व अन्य षिक्षण संस्थाओं को सूचित किया गया है। कि राज्य पोषित छात्रवृत्ति वर्ष 2020-21 में छात्रों के आॅन लाइन आवेदन पत्र स्वयं द्वारा अंकित किये गये आधार नम्बर का आॅथेन्टिकेषन आॅनलाईन वेरीफिकेषन के पष्चात् सब्मिट किये जाने की व्यवस्था की जा रही है। इस प्रक्रिया में छात्र/छात्रा द्वारा भरे गये आधार नम्बर , छात्र का नाम, पिता/पति का नाम व लिंग तथा जन्मतिथि का सत्यापन होने के पष्चात् आधार पर नम्बर से लिंक मोबाइल नम्बर पर ओटीपी भेजा जायेगा। उक्त ओटीपी को आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन पत्र सब्मिट किया जा सकेगा। अतः सभी छात्रों के पास आधार नम्बर उपलब्ध होना चाहिये, जिनके पास न हों वो बनवा लें, आधार कार्ड को अपने मोबाइल नम्बर से लिंक करा लें, हाई स्कूल अंक पत्र/प्रमाण पत्र में अंकित अपने नाम तथा माता-पिता/पति का नाम व छात्र की जन्मतिथि के अनुरूप ही आधार कार्ड में नाम अपडेट करा लें। आधार कार्ड में यदि लिंग(जेण्डर) गलत हो तो सहीं करा लें।
जिला अल्पसंख्याक कल्याण अधिकारी सुरेष चन्द्र ने जनपद में संचालित स्कूल, काॅलेज, महाविद्यालय, मदरसा एवं राजकीय पाॅलिटेक्निक/आई0टी0आई0 व अन्य षिक्षण संस्थाओं व छात्र/छात्राओं को उपरोक्तानुसार कार्यवाही सुनिष्चित कराने हेतु निर्देषित किया है।
