अभिभावक अपने 15 से 18 आयुवर्ग वाले बच्चों का अनिवार्य रूप से करायें वैक्सीनेशन
कासगंजः जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने समस्त जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपना और अपने परिवारीजनो का वैक्सीनेशन अवश्य करा लें जिससे आने वाले संक्रमण से हमें बचने में आसानी होगी। जिनकी भी वैक्सीनेशन की प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज नहीं लगी है वे अवश्य लगवा ले। उन्होंने कहा कि अपने आसपास के व्यक्तियों को एवं 15 से 18 वर्ष वाले बच्चों को भी जागरूक कर वैक्सीनेशन कराने हेतु प्रेरित करें। जिससे आने वाले संक्रमण से बचने में आसानी हो और लोग अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराएं। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत वैक्सीनेशन का कार्य जनपद में शतप्रतिशत कराना अनिवार्य हैं। ग्राम पंचायतों में वैक्सीनेशन का कार्ययुद्ध स्तर पर किया जा रहा है। समस्त ग्रामवासी उसमें सहयोग प्रदान करें और अपना वैक्सीनेशन करायें।
