1. मतदान की ऑनलाइन शपथ लें और प्राप्त करें जिलाधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित मतदाता जागरूकता ई-प्रमाण पत्र
  2. कासगंज एडमिन डॉट इन पर मतदान की ऑनलाइन शपथ लेने पर मतदाताओं को मिलेगा प्रमाण पत्र

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वीप के अंतर्गत नैतिक मतदान का संकल्प प्रमाण पत्र एप्प लांच किया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर नैतिक मतदान का संकल्प लेने वाले मतदाताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किये।

जिलाधिकारी ने कहा कि आपका वोट अमूल्य है। इसके महत्व को समझें। सभी मतदाता जागरूक बनें और मतदान की ऑनलाइन शपथ लेकर ई-प्रमाण पत्र प्राप्त करें। अन्य मतदाताओं को भी अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिये जागरूक करें। डब्लू डब्लू डब्लू डॉट कासगंज एडमिन डॉट इन पर लॉग इन कर फॉर्म भरें, कुछ मिनट बाद ही ई-प्रमाण पत्र आपकी ईमेल आईडी पर पहुंच जाएगा। यह प्रमाण पत्र कोई भी मतदाता प्राप्त कर सकता है।

ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अंशुल माहेश्वरी ने बताया कि यह एप्प पूरी तरह से स्वनिर्मित है। युवा मतदाताओ को मतदान के प्रति आकर्षित करने एवं मतदाता जागरूकता के लिए ई-गवर्नेंस व आई. टी. टूल्स का यह अनोखा प्रयोग उत्तर प्रदेश में केवल जनपद कासगंज में किया गया है। यह ऑनलाइन एप्प यूजर फ्रेंडली है तथा इसका प्रयोग किसी भी लैपटॉप और मोबाइल से आसानी से किया जा सकता है। यह कार्यक्रम 25 जनवरी से 28 जनवरी 2022 तक चलेगा। एप्प लांच होने के बाद लोगो ने नैतिक मतदान की शपथ लेकर ई-प्रमाण पत्र लेना आरम्भ कर दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *