कासगंज : मुख्यमंत्री योगी द्वारा 18 मई की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जनसमुदाय में सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरुकता लाने के लिए व्यापक निर्देश दिए गये थे । उसी क्रम में बुधवार को अपर जिलाधिकारी कासगंज की अध्यक्षता में अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज , ए ० आर ० टी ० ओ ० कासगंज , अधिशासी अभियन्ता लो ० नि ० वि ० एवं टी ० आई ० कासगंज की उपस्थिति में जनपद कासगंज में ब्लॉक स्पॉटों से सम्बन्धित एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें अपर जिलाधिकारी कासगंज द्वारा अधिशासी अभियन्ता , लो ० नि ० वि ० कासगंज को यह निर्देश दिए हैं कि जनपद की समस्त सड़कों को गड्डामुक्त किया जाए एवं समस्त ब्लॉक स्पॉटों पर 30 मई तक कार्य कराकर अधोहस्ताक्षरी को उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें । इसी क्रम में अमांपुर रोड स्थित बी ० ए ० बी ० डिग्री कॉलेज कासगंज में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी एक संगोष्ठी का आयोजन अपर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह सिसौदिया की अध्यक्षता में किया गया । जिसमें ए ० आर ० टी ० ओ ० राजेश राजपूत एवं टी ० आई ० श्री गणेश सिंह चौहान ने समस्त विद्यालय शिक्षकों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी फोर – ई नियम अपनाने पर जोर दिया गया । ग्राम किलौनी रफातपुर स्थित प्राईमरी विद्यालय में अधिशासी अभियन्ता , लो 0 नि 0 वि 0 की उपस्थिति में ए ० आर ० टी ० ओ राजेश राजपूत एवं टी ० आई ० गणेश सिंह चौहान ने ग्रामीण आंचलों के लोगों को सड़क सुरक्षा सम्बन्ध नियमों को अपनाने के लिए जोर दिया गया ए ० आर ० टी ० ओ ० ने बताया कि समस्त ग्रामवासी जब भी घर से बाहर निकलें तक हेल्मेट / सीटबेल्ट का प्रयोग करके निकलें एवं ट्रैक्टर – ट्रॉलियों में रेडियम पट्टी लगवायें वहां उपस्थित विद्यालय के छात्र / छात्राओं को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी प्रश्नोत्तरी पूछी गयी एवं विजेत छात्र / छात्राओं को पुरुस्कार वितरित कराया गया । इस दौरान प्रवर्तन टीमों ने अनाधिकृत रूप से संचालित 06 वाहनों को थाना सोरों में निरुद्ध किया एवं कुल 38 चालान किए गये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *