कासगंज: जिलाधिकारी ने तहसील पटियाली में सुनीं जनता की समस्यायें व शिकायतें।

आवास आवंटन के पात्र, अपात्रों की सूची ब्लाक एवं निकाय कार्यालयों पर चस्पा करें-जिलाधिकारी

गत शिकायतकर्ताओं से फोन द्वारा लिया गया निस्तारण का फीडबैक।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के साथ तहसील पटियाली के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं व शिकायतों को सुना और अधिकारियों को प्रार्थना पत्रों का निस्तारण त्वरित और गुणवत्तापरक ढंग से करने के निर्देश दिये। तहसील पटियाली में कुल 73 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर गत सम्पूर्ण समाधान दिवसों में प्राप्त तथा निस्तारित प्रार्थना पत्रों का अधिकारियों के माध्यम से शिकायतकर्ताओं को फोन कराकर फीडबैक लिया और फोन से शिकायतकर्ताओं से गुणवत्तापरक निस्तारण की जानकारी प्राप्त की गई। फीडबैक संतोषजनक रहा।

जिलाधिकारी के समक्ष कई शिकायतकर्ताओं द्वारा पात्र होने पर भी ग्रामीण एवं शहरी आवास न मिलने तथा पात्र व अपात्रों की सूची जारी न होने की शिकायतें की गईं। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि समस्त विकास खण्ड कार्यालयों एवं नगरीय निकाय कार्यालयों पर ग्रामीण एवं शहरी आवास आवंटन तथा पात्र, अपात्रों की सूची अनिवार्यरूप से चस्पा कराई जाये। अन्यथा एडीओ पंचायत एवं सम्बंधित कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त आवास आवंटन तथा अन्य योजनाओं में लाभार्थियों की पात्रता की जांच गहनता से करके ही चयन किया जाये। किसान दुर्घटना बीमा योजना की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे प्रकरणों पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही कराई जायेगी।

संपूर्ण समाधान दिवस पर न्यौली फतुआबाद में भूमि की पैमायश कराने, बढ़ौला में चकरोड खाली कराने, मेंड़बंदी कराने के अलावा निजी एवं सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाने, पेंशन की किश्त न मिलने, नलकूप में विद्युत कनेक्शन लगवाने, राशन न मिलने, आपसी बंटवारा, उत्पीड़न सहित कुल 73 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण यथाशीघ्र करने के निर्देश दिये। पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीमें मौके पर जाकर भूमि प्रकरणों को मौके पर ही निस्तारित करायें।

संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, डीपीआरओ, बीएसए0, डीएसओ सहित कृषि, समाज कल्याण एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, एसडीएम पटियाली, तहसीलदार, सीओ, क्षेत्रीय खण्ड विकास अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

————–

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *