कासगंज: समस्याओं व शिकायतों का निस्तारण शीघ्रता से किया जाये-अपर जिलाधिकारी

तहसील पटियाली में 54 प्रार्थना पत्र प्राप्त, 06 मौके पर ही निस्तारित।

अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा ने अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार दुबे के साथ तहसील पटियाली के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं व शिकायतों को सुना और अधिकारियों को प्रार्थना पत्रों का निस्तारण त्वरित और गुणवत्तापरक ढंग से करने के निर्देश दिये। तहसील पटियाली में कुल 54 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। जिसमें से 06 को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया।

अपर जिलाधिकारी के समक्ष कई शिकायतकर्ताओं द्वारा जमीन की पैमायश न होने तथा अवैध कब्जा न हटने, पात्र होने पर भी ग्रामीण क्षेत्र में आवास आवंटित न होने, आंगनबाड़ी द्वारा पुष्टाहार न बांटने, विद्युत समस्याओं का निराकरण कराने, किसान सम्मान निधि एवं पेंशन की किश्त न मिलने, गंगा किनारे क्षेत्र में बाढ़ रोकने हेतु कार्य कराने, सरकारी भूमि व चकमार्ग से अवैध कब्जा हटवाने, मेंड़बंदी कराने, आपसी बंटवारा, उत्पीड़न आदि से सम्बंधित समस्यायें व शिकायतें प्रस्तुत की गईं।

अपर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी समस्याओं, शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करंे। पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीमें मौके पर जाकर भूमि प्रकरणों को मौके पर ही निस्तारित करायें।

संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, डीपीआरओ, जिला कृषि अधिकारी, अधिशाषी अभियंता सिंचाई सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, एसडीएम पटियाली, तहसीलदार, क्षेत्रीय खण्ड विकास अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *