कासगंज: जनपद कासगंज हेतु नामित प्रभारी मंत्री/मा0 राज्यमंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार, उ0प्र0 श्रीमती प्रतिभा शुक्ला जी, आज शनिवार 11 जून 2022 को कासगंज आकर प्रातः 10 बजे, कलेक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक करेंगी। तत्पश्चात मंत्री जी द्वारा विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने उक्त जानकारी देते हुये समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अपने विभाग के समस्त कार्यक्रमों एवं योजनाओं की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट सहित समीक्षा बैठक एवं परियोजनाओं के स्थलीय निरीक्षण के दौरान पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।
———–