आईटीआई परिसर में अप्रेंटिसशिप मेला 21 अप्रैल को, उद्यमी अवश्य प्रतिभाग करें
नया उद्यम शुरू करने को ऑनलाइन पोर्टल निवेश मित्र पर करें आवेदन। आवेदन के 15 दिन के अंदर सम्बंधित विभाग को जारी करनी पड़ेगी एनओसी।
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। उद्यमियों की समस्याओं के प्रभावी निराकरण के लिये अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में औद्योगिक गति को बढ़ाने के लिये उद्यमियों को और बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराई जायें। उनकी समस्याओं, शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से करें। जिलाधिकारी ने ऋण वितरण हेतु विभिन्न योजनाओं के स्वीकृत लम्बित ऋण आवेदन पत्रों की समीक्षा करते हुये कहा कि बैंकंे जनपद के औद्योगिक विकास और शासकीय योजनाओं के संचालन में पूर्ण सहयोग करें, समय से लक्ष्य पूर्ण करें और उद्यमियों को नियमानुसार शीघ्र ऋण वितरण करना सुनिश्चित करें। पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ इण्डिया, केनरा बैंक व अन्य बैंक अधिकारियों द्वारा लम्बित आवेदनों को निस्तारित करते हुये शीघ्र ही ऋण वितरण कराने का आश्वासन दिया गया।
जिलाधिकारी ने जनपद में स्थापित कोल्ड स्टोर के लाइसेंसों का अभी तक नवीनीकरण न होने की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त करते हुये जिला उद्यान अधिकारी को कड़े निर्देश दिये कि समस्त औपचारिकतायें पूर्ण कराते हुये शीघ्र ही लाइसेंसों का नवीनीकरण कराकर अवगत करायें। एक कोल्ड स्टोर स्वामी द्वारा अपना मीटर बदलवाने के आवेदन पर अधिशाषी अभियंता विद्युत को शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। बैठक में उद्यमियों द्वारा प्लाईवुड निर्माण, चिलिंग प्लांट, औद्योगिक आस्थान कासगंज में विद्युत आपूर्ति ठीक कराने व पानी की समस्या दूर कराने, सोरों के पुराने विद्युत फीडर को बदलवाने आदि के सम्बन्ध में अनुरोध किया गया।
बैठक में बताया गया कि 21 अप्रैल को आईटीआई परिसर किसरौली कासगंज में अप्रेंटिसशिप मेला लगेगा। जिसमें औद्योगिक अधिष्ठानों एवं अधिक से अधिक अभ्यर्थियों के शिशिक्षुता प्रशिक्षण पोर्टल पर पंजीकरण कराये जायेंगे। पोर्टल पर रिक्तियों की जानकारी देकर युवाओं को रोजगार से जोड़ा जायेगा। उद्यमी एवं अभ्यर्थी मेले अवश्य प्रतिभाग करें।
उद्यमी अपना नया उद्यम शुरू करने के लिये ऑनलाइन पोर्टल निवेश मित्र पर आवेदन करें। इस पोर्टल से सम्बन्धित सभी विभाग जुड़े हुये हैं। आवेदन के 15 दिन के अंदर सम्बंधित विभाग को एनओसी जारी करनी पड़ेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत, अधिशाषी अभियंता विद्युत, जिला कृषि अधिकारी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी तथा बैंकों के अधिकारी एवं उद्यमीगण मौजूद रहे।