जनपद को ज़ोन व सेक्टर में किया विभाजित
कासगंज: पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के निर्देशन में शनिवार को जनपद में दंगा नियंत्रण योजना का रिहर्सल किया गया जिसके अंतर्गत शहर कासगंज को 7 जोन व 32 सेक्टरों व गंजडुंडवारा को 6 जोन 18 सेक्टर सहावर को 6 जोन 17 सेक्टर, में विभाजित कर सेक्टर स्किम लागू की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा सर्वप्रथम पुलिस लाइन में सभी पुलिस कर्मियों को उनके कर्तव्यों के बारे में ब्रीफ किया गया तत्पश्चात उनके निर्धारित ड्यूटी पॉइंट्स पर भेजा गया, इसके बाद पुनः पुलिस लाइन में वापस बुलाकर डी- ब्रीफिंग की गई जिसके अंतर्गत पाई गई कमियों को दूर करने हेतु भलीभांति अवगत कराया गया।
उपरोक्त दंगा नियंत्रण योजना के रिहर्सल के पश्चात पुनः पुलिस लाइन ग्राउंड में बलवा ड्रिल का रिहर्सल कराया गया जिसके अंतर्गत 09पार्टियों क्रमशः 1. LIU 2. Civil police 3. फायर सर्विस 4. घुड़सवार 5. अश्रु गैस, 6. लाठी पार्टी 7. फायर पार्टी, 8. फर्स्ट एड 9. फ़ोटो एवं वीडियो ग्राफी एव 10 “रिज़र्व पार्टी का गठन कर रिहर्सल कराया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों में से ही बलवाई बने लोगों (भीड़) को तितर बितर करने हेतु बलवा ड्रिल के अंतर्गत कार्यवाही कराई गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज, समस्त क्षेत्राधिकारी, सीएफओ, सभी थाना प्रभारी, चौकी/हल्का प्रभारी एवं जनपद से करीब 80 उपनिरीक्षक, 250 हेड कांस्टेबल, व 450 आरक्षियों / महिला आरक्षियों व PRV वाहनों व फायर सर्विसेज कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।