कासगंज: जनपद के समस्त थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा थाना सोरों पर जनता की शिकायतें सुनी गई। इस दौरान थाना सोरों पर 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से अधिकांश प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग से संबंधित थे। राजस्व विभाग से संबंधित 03 प्रकरणों में तत्काल मौके पर टीमें भेजकर निस्तारण कराया गया। शेष प्रार्थना पत्रों पर कार्यवाही हेतु अग्रिम तिथि नियत की गई है। इसके साथ ही जनपद के समस्त थानों में कुल 34 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 19 प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण किया गया तथा राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस की टीमें गठित कर अग्रिम तिथि नियत की गई।