कासगंज: कोरोना काल में बच्चों के शैक्षिक स्तर सुधारने के लिये प्रयासरत रहे तथा अरविंदों सोसायटी के कार्यक्रम शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार व इनोवेटिव पाठशाला प्रोग्राम के द्वारा नई शिक्षा नीति को क्रियान्वित करने व विद्यालयों को रौल मॉडल बनाने के उद्देश्य से जनपद के शिक्षकों को ऑनलाइन लगातार 45 सप्ताह तक विशेष प्रशिक्षण दिया गया। जिसके तहत एनसीईआरटी द्वारा तैयार अल्टरनेट एकेडमिक कलेण्डर व विभिन्न शिक्षा शास्त्रों पर 45 मॉडल कोर्स का इन श्क्षिकों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया। ऑनलाइन टीएलएम प्रदर्शनी का भी आयोजन कराया गया। जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 40 शिक्षकों को उपशिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य डायट डा0 जितेन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव द्वारा विकास भवन सभागार कासगंज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा इन शिक्षकों को शुभकामनायें देते हुये इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर सम्मानित हुये शिक्षकों में पूनम यादव, पल्लवी गुप्ता, लता सहरावत, अलीम रजा, मंजू यादव, मीनू शाक्य, सरिता चौहान, रामा सिंह, लखपति सिंह, शगुफता, वकार अहमद, आनंद मोहन, आकांक्षा कटिहार, सत्यप्रकाश, महेश बाबू, इम्तियाज, इमरान, बबलू खान, सत्येन्द्र कुमार, मनोज कुमार, राधा प्यारी, सुनील कुमार, संदीप, विजय लक्ष्मी सहित समस्त चयनित शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे। इस अवसर पर अरविंदो सोसाइटी से जिला समन्वयक विवेक भारद्वाज व भूपसिंह, एसआरजी जितेन्द्र सिंह चंद्रहास सोलंकी, योगेश कुशवाह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *