BUDAUN SHIKHAR
कासगंज
जनपद न्यायधीश / विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष ज्योत्सना शर्मा द्वारा न्यायालय को प्रतिदिन सेनेटाइज कराना तथा कोर्ट परिसर के मैन प्रवेश द्वार ब न्यायालय प्रवेश पर अधिवक्ता, न्यायालय ,कर्मी, वादी /प्रतिवादी की थर्मल स्क्रीनिंग कराने की व्यवस्था की गई है, ये व्यवस्था विधिक सेवा प्राधिकरण उप्र लखनऊ के निर्देशन में की गई ताकि कोरोना स्पर्डि को रोका जा सके,