कासगंज: अध्यक्ष क्रय समिति/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजेश कुमार ने बताया कि जनपद न्यायालय कासगंज के अधीन कार्यरत त्वरित न्यायालय के कार्यालय एवं विश्राम कक्ष, कार्यालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सिविल जज सीनियर डिवीजन के कार्यालय, सिविल न्यायालय एवं विश्राम कक्ष तथा मासिक मॉनीटरिंग सेल की बैठक हेतु आवश्यक वस्तुओं (जैसे किचन सम्बंधी वस्तुये व उपकरण/बाथरूम सम्बंधी वस्तुयें/सेनेटाइजर/ग्लबस तथा फ्लोर मोपिंग मशीन आदि) के क्रय किये जाने के लिये अधिकृत फर्मों से कुटेशन/एस्टीमेट कुटेशन आमंत्रित किये गये हैं।
इच्छुक फर्में अपने कुटेशन 28 मार्च 2022 को दोपहर 12 बजे तक कार्यालय केन्द्रीय नजारत में प्रस्तुत कर सकती हैं। विस्तृत जानकारी नजारत कार्यालय से ही प्राप्त की जा सकती हैं।
