कासगंज: अध्यक्ष क्रय समिति/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजेश कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद न्यायालय कासगंज में उपलब्ध प्रिंटर मॉडल एचपी लेजर जेट पी 1008  88 ए के 50 नग टोनर कार्टेज एवं प्रिंटर मॉडल लेजर जेट प्रो एमएफपी एम 227 एफडब्लूडी के 50 कार्टेज रिफिल कराने के सम्बन्ध में अधिकृत जीएसटी पंजीकृत डीलर/फर्मों से कोटेशन आमंत्रित किये गये हैं।

इच्छुक फर्मं 24 फरवरी 2022 को सायं 4 बजे तक अपने कुटेशन दे सकती हैं। विस्तृत जानकारी के लिये केन्द्रीय नजारत जनपद न्यायालय, कासगंज से से किसी भी कार्यदिवस में संपर्क किया जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *