कासगंज: अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष क्रय समिति गगन कुमार भारती ने अवगत कराया है कि जनपद न्यायालय कासगंज में 18 न्यायालय भवन पर स्थापित सुरक्षा उपकरण 04 कि0ग्रा0 के अनिशमन सिलेण्डर सीओ टू 15 नग तथा एबीसी 15 नग को क्रियाशील किये जाने हेतु रिफिल कराया जाना है।
इच्छुक जीएसटी पंजीकृत फर्म/डीलर अपने कोटेशन कार्यालय केन्द्रीय नजारत जनपद न्यायालय कासगंज में 04 मार्च 2023 को सायं 4 बजे तक पंजीकृत डाक से या स्वयं उपस्थित होकर प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। कोटेशन 04 मार्च को अपरान्ह 4ः30 बजे क्रय समिति के समक्ष खोले जायेंगे। विस्तृत जानकारी केन्द्रीय नजारत कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त की जा सकती है।
————