बदायूं शिखर
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार जनपद में अधिक से अधिक श्रमिकों को कार्यों में लगाकर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा हैं। जिले में मनरेगा कार्यों में लगे हुये 28435 श्रमिकों के अलावा 16227 और श्रमिकों को रणनीति बनाकर मनरेगा कार्यों में लगाया गया है। इस प्रकार शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष जिले के समस्त विकास खण्डों में लक्ष्य आवंटित कर कुल 44,662 श्रमिकों को मनरेगा कार्यों से जोड़ कर रोजगार उपलब्ध कराया गया हैं। जिससे प्रवासी श्रमिकों एवं ग्रामीणों को अपने परिवार के भरणपोषण की समस्या न रहे और उन्हें अपने गांव में कार्य मिलता रहे।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि अब तक जिले की 423 ग्राम पंचायतों में कुल 15859 प्रवासी श्रमिक आयें हंै। इनमें से 418 ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य चल रहा है। वर्तमान मंे 4483 प्रवासी श्रमिकों के नवीन जाॅबकार्ड बनाये जा चुके हैं, 3932 श्रमिकांें को पूर्व मंे निर्गत जाॅबकार्डों से जोड़ा गया है, 7791 प्रवासी श्रमिकों द्वारा मनरेगा कार्य किया जा रहा है, 7368 गैर प्रवासी श्रमिकों को पूर्व में निर्गत जाॅबकार्डों से जोड़कर मनरेगा कार्य कराया जा रहा है। अब जनपद में बड़ी संख्या में श्रमिकों को रोजगार देने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक इच्छुक श्रमिकों को रोजगार मिल सकेे और उन्हें रोजगार की तलाश में अन्य प्रदेशों में न जाना पड़े। मनरेगा के अंतर्गत गांवों में संपर्क मार्ग, तालाब खुदाई, गूलों की सफाई सहित शासन द्वारा अनुमोदित समस्त कार्य कराये जा रहे हैं।

