कासगज (सू0वि0)। मानव जाति को कोरोना की महामारी से बचाये रखने के लिये राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया।

जनपद कासगंज में चार केन्द्रों संयुक्त जिला चिकित्सालय मामों, मिशन हास्पीटल कासगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोरों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंजडुण्डवारा पर चिन्हित 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र के साथ इन सभी केन्द्रों पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी केन्द्रों पर पूर्ण व्यवस्थित ढंग से कोरोना वैक्सीन से टीकाकरण किया जाये। व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। टीकाकरण के तुरंत बाद पोर्टल पर फीडिंग भी की जाये।

इन केन्द्रों पर एलईडी के माध्यम से मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा वैक्सीनेशन के शुभारंभ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि देश का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण शुरू हो चुका है। सर्वप्रथम जनपद के चार केन्द्रों पर कुल 400 चिन्हित स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जायेगा। सभी से अनुरोध है कि मानव जाति को कोरोना की घातक बीमारी से बचाने के लिये इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में सभी सहयोग करें। अफवाहों पर ध्यान न दें। यदि कहीं कोई कमी दिखती है तो तत्काल संज्ञान में लायें। हम उसे तुरंत दूर करायेंगे।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार ने बताया कि जनपद में कोरोना वैक्सीन को पूर्ण सुरक्षित ढंग से कोल्ड चैन बनाते हुये रखा गया है। एक बायल में 10 डोज है।। यह वैक्सीन कोविशील्ड के नाम से प्राप्त हुई है। जिन्हें टीका लगना है, उनके मोबाइल पर वैक्सीनेशन हेतु मैसेज भेजा गया तथा उनकी फोटोयुक्त आईडी से मिलान कर टीका लगाया गया। टीकाकरण के बाद उस व्यक्ति को आॅब्जर्वेशन रूम में 30 मिनट तक विशेषज्ञों की निगरानी में बैठाया गया। आकस्मिक व्यवस्था के लिये हर केन्द्र पर एम्बूलेंस भी तैनात की गईं।

इस अवसर पर एसीएमओ डा0 नरेन्द्र कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 अंजुश कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं यूनीसेफ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *