कासगंज: जिला मजिस्ट्रेट हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार अपर जिला मजिस्ट्रेट ए0के0 श्रीवास्तव ने बताया कि 15 व 16 अक्टूबर 2022 को प्रतिदिन दोनों पालियों में प्रारंभिक पात्रता पीईटी परीक्षा के दृष्टिगत बाहरी जनपदों से प्रत्येक पाली में लगभग 07 हजार से 09 हजार अभ्यर्थियों का जनपद कासगंज में आगमन होगा। प्रारंभिक पात्रता परीक्षा को शुचितापूर्वक सम्पन्न कराये जाने एवं अभ्यर्थियों के ससमय अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने के दृष्टिगत तथा वर्तमान में जनपद में लागू धारा 144 अनुपालन कराये जाने हेतु पूरे जनपद कासगंज में कहीं भी किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन, जुलूस आयोजन करने की किसी को भी अनुमति नहीं है। जिससे अभ्यर्थियों को अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई एवं विलम्ब न हो।
अपर जिला मजिस्ट्रेट ए0के0 श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद कासगंज में किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन एवं जुलूस आदि पूर्णतः निषिद्व है। जनपद में पूर्व से ही 15 नवम्बर 2022 तक के लिये धारा 144 लगी हुई है। आगामी पर्वों पर संवेदनशीलता के दृष्टिगत जनपद में साम्प्रदायिक सौहार्द, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये जनपद में 15 नवम्बर 2022 तक के लिये धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश पारित किये गये हैं। जिसके अनुसार कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई भी कार्यक्रम अथवा कार्य नहीं करेगा जिससे किसी भी धर्म के अनुयायियों की भावनायें आहत हों। धार्मिक, परम्परागत कार्यक्रमों के अतिरिक्त अन्य कोई भी जनसभा या कार्यक्रम का आयोजन मजिस्ट्रेट की पूर्व अनुमति के बिना नहीं किया जा सकेगा। घातक हथियार या अस्त्र शस्त्रों को सार्वजनिक रूप से लेकर चलने की अनुमति नहीं है। कोई भी व्यक्ति आग्नेयस्त्र लेकर जिले की सीमा में प्रवेश नहीं करेगा। भ्रामक अफवाहें फैलाने वालों एवं आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
————