जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में फहराया राष्ट्रीय ध्वज।
अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निष्ठा से पालन करें-जिलाधिकारी
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया गया सम्मानित।
कासगंज: जनपद में 26 जनवरी 2023 को 74 वां गणतंत्र दिवस परम्परागत ढंग से धूमधाम के साथ मनाया गया। सभी सरकारी भवनों तथा विद्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं संविधान में उल्लिखित संकल्प को स्मरण कराकर राष्ट्रगान का गायन तथा देषभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, ध्वज को सलामी देकर संविधान में उल्लिखित संकल्प को पढ़ कर दोहराया गया एवं राष्ट्रगान का गायन हुआ। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी में जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुये कहा कि आज हम अपना 74वां गणवतंत्र दिवस मना रहे हैं। हम सब अपने कर्तव्यों का निष्ठा के साथ पालन करें। वीर शहीदों के अनगिनत वलिदानों के बाद देश स्वतंत्र हुआ और इस दिन भारत का अपना संविधान लागू हुआ। गणतंत्र दिवस के महत्व को समझें और अपने अधिकारों का लोगों के कल्याण के लिये इस्तेमाल करें।
जिलाधिकारी द्वारा इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों गजराज सिंह, सुमन प्रकाश को कम्बल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रगान का गायन करने वाली छात्राओं तथा स्टेडियम में 05 कि0मी0 की साइकिल रेस के विजेता बालक राहुल, चन्द्रपाल, कन्हैया, अवधेश, बंटू, प्रवेश तथा बालिकाओं ममता, कुंती, अंजू, नैना, पूजा आदि को पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी वैभव शर्मा, एसडीएम पीएन सिंह, जोशी जी तथा कलेक्ट्रेट स्थित समस्त विभागों व अनुभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी सचिन द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर विकास भवन परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। सभागार में आयोजित गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है जो देश को स्वतंत्र कराने में अपनी जान न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों के वलिदानों की याद दिलाता है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, डीपीआरओ, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सहित विकास भवन स्थित समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिले के समस्त विद्यालयों व शिक्षण संस्थाआंे में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा राष्ट्रगान जन-गण-मन का गायन हुआ। देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंगों को दोहराया जायेगा। कलेक्ट्रेट, विकास भवन तथा अन्य सरकारी भवनों पर रात्रि में बल्बों की झालरों के माध्यम से रोशनी की गई। महापुरूषों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं पर साफ सफाई, रोशनी एवं माल्यार्पण कराया गया।
—————-