अपर जिलाधिकारी एवं भूतपूर्व सैनिकों व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित कर कारगिल शहीदों को किया याद।
कासगंजः जनपद में कारगिल विजय दिवस का श्रद्धापूर्वक मनाया गया। अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव द्वारा रोडवेज बस स्टैण्ड के सामने स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये तथा दो मिनट का मौन रखकर वीर शहीदों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई। भूतपूर्व सैनिकों व अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा भी स्मृति स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित कर कारगिल शहीदों को याद किया गया।
तत्पश्चात जिला सैनिक कल्याण कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, कासगंज द्वारा अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शारदा जौहरी कन्या महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कारगिल शहीदों की वीरता के सम्बंध में विस्तार से जानकारी देकर उन्हें नमन किया गया।
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद के 75 वर्ष से अधिक आयु के समस्त सैनिकों एवं वीरता पुरूस्कार प्राप्त पूर्व सैनिकों को अपर जिलाधिकारी द्वारा तथा शहीद वीर सैनिकों की वीर नारियों को अध्यक्ष नगर पालिका कासगंज रजनी साहू द्वारा शाल उढ़ाकर एवं पुष्प मालायें पहना कर सम्मानित करते हुये कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर देशभक्ति के नारे लगाकर राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की एनसीसी केडेट्स द्वारा परेड कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की गई।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी कमाण्डर सतीश कुमार एवं बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक तथा शहीद वीर सैनिकों की वीरांगनायें, वीरता पुरूस्कार प्राप्त सैनिक तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
———–