कासगंज : समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग योजना का शुभारम्भ दिनांक 28.07.2023 को जनपद के सुमन्त कुमार माहेश्वरी इं0का0 नदरई गेट कासगंज में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी महोदय रहे।

कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सुमन्त कुमार माहेश्वरी इ0का0 के प्रधानाचार्य, अभ्युदय केन्द्र के कोर्स-कोआर्डिनेटर एवं समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा योजना के बारे में उपस्थित छात्र/छात्राओं एवं विषय-विशेषज्ञों से वार्ताकर उनका परिचय प्राप्त किया एवं सभी को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

जिला विद्यालय निरीक्षक कासगंज ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री अभ्युदय निःशुल्क योजना की प्रशंसा करतेे हुए योजना के महत्व पर प्रकाश डाला। विषय विशेषज्ञों एवं छात्रों को बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए मिलकर समान रूप से प्रयास करने हेतु प्रेरित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित छात्रों एवं अध्यापकों को बताया कि जीवन में कोई भी लक्ष्य सरल या कठिन नहीं होता। सफलता या असफलता हमारे प्रयास पर निर्भर करती है। सफलता के लिए लगन एवं अभ्यास की आवश्यकता होती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *