माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत तैयार किए गए ग्रामीण आवसीय अभिलेख (घरौनी) वितरण कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण

कासगंजः माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत तैयार किए गए ग्रामीण आवसीय अभिलेख घरौनी के डिजिटल एवं भौतिक वितरण कार्यक्रम जोकि लोक भवन सभागार लखनऊ में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम का तहसील कासगंज के सभागार में सजीव प्रसारण मा0 विधायक सदर देवन्द्र सिंह राजपूत एवं जिलाधिकारी हर्षिता माथुर तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में कराया गया।

सजीव प्रसारण के पश्चात जिलाधिकारी एवं विधायक सदर के द्वारा संयुक्त रुप से जनपद के ग्रामीण लोगों को उनके ग्रामीण आवासीय अभिलेख घरौनी का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मा0 विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह ख़ुशी का अवसर है। आप सभी लोगों को आपके मकान के मालिक होने का अधिकार सरकारी तौर पर मिल गया है। आपके मकान पर अब कोई कब्जा नहीं कर सकेगा। प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी ने एक बहुत बड़ी महत्वपूर्ण योजना लागू की है, जिससे कि आप सभी लोगों को आपके अपने घर का मालिकाना हक मिल गया है। उन्होंने कहा कि घरों का मालिकाना हक मिल जाने से अब आपसी विवाद नहीं होंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को ग्रामीण आवसीय अभिलेख घरौनी के डिजिटल एवं भौतिक विवरण प्राप्त होने से अब ग्रामीण क्षेत्र में आपसी विवाद नहीं होंगे। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि वह अपने घर परिवार के लोगों को शिक्षित करें, स्वच्छता अपनाएं तथा नशे का सेवन ना करें। उन्होंने कहा कि नशे के सेवन में व्यय होने वाली धनराशि को बचत करते हुए अपने बेटे बेटियों को शिक्षित करने व उच्च शिक्षा दिलाने में लगाएं। उन्होंने बताया कि आज तहसील कासगंज के 10 गॉवों के 55 लोगों को, तहसील सहावर के 10 गॉवों के 100 लोगों को तथा तहसील पटियाली के 20 गॉवों के 200 लोगों को घरौंनियों का वितरण किया गया है। इस प्रकार जनपद में कुल 355 घरौनियों का वितरण आज किया गया।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी कासगंज पंकज कुमार, तहसीलदार अजय कुमार सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

———-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *