175 जोड़ो की शादी कराने का लक्ष्य

कासगंजः मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पूरे जनपद में 150 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य शासन से आंवटित है। उक्त सामूहिक विवाह का अयोजन 10 जून को श्री गणेश इन्टर कालेज कासगंज में किया जायेगा।

उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने विकास भवन में सामूहिक विवाह को लेकर की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये दी। श्री मिश्र ने बताया कि शासन द्वारा प्रत्येक जोड़े के विवाह पर 51 हजार रू0 व्यय किया जायेगा, 35 हजार रू0 कन्या के बैंक खाते में भी जमा किये जायेंगें, 10 हजार रूपये का सामान प्रत्येक जोड़े को दिया जायेगा तथा 6 हजार रू0 खान-पान व टेन्ट आदि पर व्यय किये जायेंगें।

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि कोविड प्रोटोकाल को दृष्टिगत रखते हुये विवाह समारोह का आयोजन किया जाये। विवाह स्थल पर चिकित्सकों की टीम र्व अिग्नशमन की टीम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। विवाहोपरांत विवाह का पंजीकरण भी अवश्य कराया जाये। सामूहिक विवाह का एलबम बनवाकर संरक्षित रखा जाये। समस्त जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को कार्ड छपवाकर भेजे जायें और ससम्मान सामूहिक विवाह में आमंत्रित किया जाये।

बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ज्ञान देवी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *