कासगंज : मुख्यमंत्री योगी द्वारा 18 मई की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जनसमुदाय में सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरुकता लाने के लिए व्यापक निर्देश दिए गये थे । उक्त के कम मे 23 मई को एआरटीओ राजेश राजपूत , टीआई गणेश सिंह चौहान , थानाध्यक्ष अमांपुर राम सिया मोर्य , थानाध्यक्ष सहावर आर के सिंह की संयुक्त टीमों ने जनपद के उपरोक्त थानाक्षेत्रों एवं थाना सोरों में अनाधिकृत बिना फिटनेस एवं जो लोग सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी कर रहे थे के प्रति प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए संयुक्त टीमों ने कुल 98 वाहनों के चालान किए गये। जिसमें 09 वाहनें थाना अमांपुर में 04 वाहनें थाना सहावर में एवं 04 वाहन थाना सोरों में सीज़ की गई। कुल 17 वाहनें विभिन्न थानों में सीज़ की गईं । एआरटीओ राजेश राजपूत एवं एआरएम संजीव यादव के द्वारा रोडवेज चालक / परिचालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों को अपनाने पर जोर दिया गया एवं यात्रियों को सड़क सुरक्षा के नियमों से सम्बन्धित पम्पलेट एवं बुकलेट वितरित कराये गये । जनपद के समस्त स्कूली प्रबन्धक / प्रधानाचार्यों एवं ऑटो संचालकों , लोडर , ट्रक , बस स्वामियों को यह निर्देश दिए हैं कि जिन स्कूली वाहनों या अन्य व्यावसायिक वाहनों की फिटनेस की वैद्यता समाप्त है , वह सभी वाहन स्वामी जुर्माने की भारी राशि से बचने के लिये किसी भी कार्यदिवस में उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय , कासगंज में आकर अपनी वाहनों की फिटनेस करा लें । फिटनेस समाप्त की फिटनेस कराने हेतु एआरटीओ कार्यालय द्वारा पूर्व में ही नोटिस जारी कराये जा चुके हैं । जनपद में 15 सरकारी अम्बुलेंस एवं 10 प्राईवेट अम्बुलेंसों की फिटनेस की वैद्यता समाप्त है , एआर टीओ ने मुख्य चिकित्साधिकारी कासगंज एवं अन्य हॉस्पीटल संचालकों से यह अनुरोध किया है कि जिन अम्बूलेंसों की फिटनेस की वैद्यता समाप्त है , वह किसी भी कार्यदिवस में आकर अम्बुलेंसों की फिटनेस करा लें , जिससे कि जनसमुदाय को किसी भी विपरीत परिस्थितियों का सामना न करना पड़ें , अन्यथा किसी भी विपरित स्थिति में वाहन स्वामी की पूर्ण जिम्मेदारी होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *