कासगंज: मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण योजना के अंतर्गत जनपद मंे 255 लाभार्थियों को कार्यक्रम आयोजित कर आवास आवंटित करते हुये उन्हें स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। इसके साथ ही लखनऊ मुख्यालय पर हुये समारोह का यहां लाइव प्रसारण दिखाया गया।
आवास आवंटन में विकास खण्ड अमांपुर में 24, गंजडुण्डवारा में 20, कासगंज में 82, पटियाली में 08, सहावर मंे 20, सिढ़पुरा में 55 तथा विकास खण्ड सोरों में 46 सहित कुल 255 पात्र लाभार्थियों को आवास आवंटित कर स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये।
विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा ने विकास खण्ड सहावर के सभागार में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित करते हुये उन्हें उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनायें दी गई्रं। मुख्य विकास अधिकारी सचिन, खण्ड विकास अधिकारी सोरों मनीष सिंह वर्मा व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास खण्ड सोरों के सभागार में लाभार्थियों को आवंटित आवासों के स्वीकृति पत्र प्रदान कर शुभकामनायें दी गईं। विकास खण्ड पटियाली में लाभार्थियों को खण्ड विकास अधिकारी द्वारा स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। इसी प्रकार प्रत्येक विकास खण्ड में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा लाभार्थियों को आवासों का आवंटन कर स्वीकृति पत्र वितरित किये गये।