जनप्रतिनिधियों ने ली विभागीय कार्यो/योजनाओं/निर्माण कार्यो की जानकारी

कासगंजः जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उददेश्य से अब प्रत्येक माह मा0 सांसद व अन्य जनप्रतिनिधिगण समस्त प्रशासनिक व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक किया करेगें। उक्त क्रम में आज प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट स्थित रूद्राक्ष सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुये सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि जनकल्याणकारी योजनाओं के संचालन और विकास कार्यों में जनप्रतिनिधियों की भी सहभागिता सुनिश्चित हो इसलिये यह बैठक आयोजित की गयी है। समस्त अधिकारी ईमानदारी के साथ कार्य करें, काम में कहीं शिथिलता न बरती जाये। जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर रखें। आप सभी का उद्देश्य अपने जिले को प्रगति के मार्ग पर और आगे बढ़ाना होना चाहिये।

बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं व विकास व निर्माण कार्यो की समीक्षा की गयी। अमृत सरोवरों की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में 75 अमृत सरोवर बनने थे जिसके सापेक्ष 77 सरोवरों का चिन्हांकन कर शासन को भेजा गया था। लेकिन वर्तमान में लक्ष्य को बढ़ा दिया गया है। अब 85 अमृत सरोवरो बनाये जाने हैं जिसमें से 62 अमृत सरोवरो पर कार्य शुरू हो चुका है। चिन्हाकन में एक एकड़ से ऊपर के रकबे के तालाब लिये गये हैं।

सांसद जी द्वारा गंगा वन व भागीरथी वन की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी चाही गयी, जिस पर बताया गया कि पौधे अब घने वृक्षो में परिवर्तित होने लगे है। सांसद जी ने कहा कि दोनों वनो की वर्तमान स्थिति का वीडियो बनाकर केन्द्र व राज्य सरकार को भेजा जाये। इसके अतिरिक्त जानकारी दी गयी कि तहसील पटियाली के नरदौली में 454 हेक्टेयर तथा तहसील कासगंज में कुमरउआ पचलाना में 92 हेक्टेयर गौ सदन की भूमि को अवैध कब्जा मुक्त कराया गया है।

जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना की समीक्षा करते हंुये संासद जी द्वारा पूरी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी ली गयी और निर्देश दिये कि पूर्व में बनायी गयी पानी की टंकियों की भांति यह खड़ी न रहे इसका लाभ आमजन को हर हाल में मिले इसका ध्यान रखा जाये।

लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग निर्माण/सुदृढ़ीकरण के शासन को भेजे गये प्रस्तावों की भी समीक्षा की गयी जिस पर बताया गया कि गोरहा से चांड़ी, चांड़ी से सहावर, एटा से अमांपुर, अमांपुर से मोहनपुर, कासगंज से ईस्माईलपुर, नरदौली घाट से गंगीरी तक (जितना भाग अपने जनपद में आता है), धुमरी से सिढ़पुरा मार्गो का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है।

निर्माणाधीन व संचालित गौशालाओं की समीक्षा में जानकारी दी गयी कि जिले में 13 गौवंश आश्रय स्थल हैं तथा सभी 07 विकास खण्डों में अतिरिक्त गौवंश आश्रय स्थल बनाये जा रहे हैं। इसके अलावा एक वृह्द गौशाला ग्राम रायो में बनाई जा रही है। दतलाना में 92 हेक्टे0 भूमि पर वृक्षारोपण किया जायेगा व चारागाह भी बनाया जा रहा है।

उक्त के अतिरिक्त आवास, चिकित्सा व्यवस्था, विद्युत आदि की भी समीक्षा की गयी और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित मार्गो पर बोर्ड लगवाने के भी निर्देश दिये गये।

बैठक में विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरीओम वर्मा व अन्य जनप्रतिनिधिगण ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव व समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी ली।

————-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *