कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद की समस्त नगर पालिका व नगर पंचायतों द्वारा कराये जाने वाले प्रस्तावित नाली, खरंजा, इण्टरलाकिंग व अन्य निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा करते हुये कहा कि जनहित से जुड़े हुये कार्यों को ही प्राथमिकता के साथ कराया जाये। कार्य स्वीकृत करने से पहले सत्यापन कराया जायेगा। जनहित में सरकारी धनराशि का पूर्ण सदुपयोग किया जाये। जहां वास्तव में आवश्यकता है, वहां अच्छे प्रोजेक्ट बनाकर कार्य करायें। कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ करायें। अन्यथा कड़ी कार्यवाही करते हुये सम्बंधित से वसूली की कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी ने नगर पालिका गंजडुण्डवारा के प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि समस्त प्रस्तावित कार्यों का सत्यापन कराया जायेगा। कैनाल रोड पर बम्बा पुलिया एवं कुछ अन्य अनावश्यक कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि स्थानीय आवश्यकता के अनुसार अच्छे प्रोजेक्ट बनायें। किसी चौराहे और पार्क का सौंदर्यकरण व लाइटिंग आदि की अच्छी व्यवस्था का प्रस्ताव बनायें।

जिलाधिकारी ने नगर पालिका सोरों के प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि लहरा रोड पर आरसीसी नाला, हरि की पौड़ी, परिक्रमा मार्ग, नुमायश ग्राउण्ड, पर्यटन केन्द्र के आसपास इस प्रकार कार्य करायें कि साफ सफाई की व्यवस्था काफी अच्छी रहे, कहीं भी गंदगी या कचरा नहीं दिखना चाहिये। नगर पालिका कासगंज के कार्याें की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि फोगिंग मशीन, ट्रेक्टर ट्राली, कूड़ा ट्राली एवं अन्य सफाई उपकरण क्रय के साथ ही नाला सिल्ट सफाई कर्मियों के लिये विशेष सेफ्टी सूट भी क्रय किये जायें। आवास विकास के सेक्टर 4 बी में जलनिकासी हेतु नाली, पुलिया निर्माण सहित समुचित व्यवस्थायें कराई जायें। जिन आवासीय क्षेत्रों में जलभराव की समस्या है, वहां कार्य कराने के लिये प्रस्ताव बनायें। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर जनपद की समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के प्रस्तावित कार्यों की गहनता से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, एएसडीएम, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं समस्त नगर पालिका व नगर पंचायतों के ईओ एवं जेई उपस्थित रहे।

————

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *