कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी श्री सचिन ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या एवं औद्योगीकरण के कारण भूगर्भ जल के उपयोग में लगातार वृद्वि होने से निरंतर गिरते भूजल स्तर तथा उस आसन्न संकट को दृष्टिगत रखते हुये जन सामान्य में इसके संरक्षण, प्रबंधन, विवेकयुक्त उपयोग एवं विकास तथा विनियमित दोहन के प्रति जागरूकता लाने हेतु सभी का सहयोग जरूरी है। जिसके लिये भूजल सप्ताह 16 जुलाई से 22 जुलाई 2022 तक मनाया जा रहा है। उ0प्र0 शासन द्वारा इस वर्ष का मुख्य विचार बिन्दु-जन-जन तक जल पहुंचाना है, जल संरक्षण अपनाना है, निर्धारित किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बीएसए, डीआईओएस, डीपीआरओ, कृषि, उद्यान सहित सम्बंधित अधिकारियों, एसडीएम, ईओ एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनपद, तहसील, विकास खण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर के साथ ही विशेष रूप से स्थानीय स्कूलों, कालेजों, शैक्षिक संस्थानों की व्यापक सहभागिता के साथ निरंतर भूजल के गिरते स्तर के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिये भूगर्भ जल संरक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये। कराये गये कार्यक्रमों की रिपोर्ट फोटोग्राफ्स सहित लघु सिंचाई कार्यालय, कक्ष संख्या 43 विकास भवन कासगंज में भी उपलब्ध कराई जाये।
—————-
