कासगंज (सू0वि0)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने अवगत कराया है कि शासन के द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु जन सुनवाई का समय पूर्वान्ह 10 बजे से 12 बजे तक रहेगा। उक्त समयावधि में समस्त अधिकारी अपने कार्यालयों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर जनसुनवाई करेंगे।
उन्होने निर्देश दिये हैं कि शासन की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओ को गम्भीरता से लेते हुये उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाये।
