कासगंज: व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा जनपद कासगंज में बेहतर जरी जरदोजी-ट्रेडीशनल हैण्ड इम्ब्राइडरी उत्पाद के लिए एक जनपद एक उत्पाद ओ0डी0 ओ0पी0 के लिये कुशल कारीगरों के उपलब्ध कराये जाने हेतु किये जा रहे प्रयासों में सफलता प्राप्त हुई है। जनपद में 27 अभ्यर्थियों को जरी जरदोजी का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कासगंज अरविन्द कुमार ने बताया कि जनपद कासगंज में जरी जरदोजी के तहत ट्रेडीशनल हैण्ड इम्ब्राइडरी सेक्टर में एक साथ 27 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा लक्ष्य प्राप्त हुये हैं। जिसमें प्रवेश हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा 05 उत्तीर्ण मात्र है। अधिक शिक्षित अभ्यर्थी भी प्रवेश ले सकते हैं। न्यूनतम आयु 14 वर्ष है, अधिकतम आयु की बाध्यता नहीं है। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण नोडल संस्थान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र किसरौली कासगंज में दिया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेजों के साथ संस्थान से संपर्क कर प्रवेश ले सकते हैं।
—————