कासगंजः तहसील सहावर में प्राप्त शिकायती प्रार्थनापत्र जिसमें की बताया गया कि श्री चॉद अली पुत्र मासूक अली निवासी ददवारा अमॉपुर ने पिछड़ी जाति मोमिन अंसार प्रमाणपत्र संख्या 151 दिनांक 30 जनवरी 1996 को तहसील कासगंज से तथ्यों को छिपाते हुए पिछड़ी जाति का गलत जाति प्रमाण पत्र जारी करा लिया है, जबकि चॉद अली की जाति पठान है जो सामान्य जाति के अन्तर्गत आती है। उपरोक्त शिकायत की जॉच तहसीलदार सहावर से कराई गई। तहसीलदार सहावर ने अपनी जॉच आख्या दिनांक 22 जुलाई 2022 में उल्लेख किया है कि चॉद अली पुत्र मासूक अली निवासी ददवारा अमॉपुर तहसील सहावर जिला कासगंज की जाति पठान है जो सामान्य जाति के अन्तर्गत आती है। तहसीलदार सहावर की जॉच आख्या से स्पष्ट है कि चॉद अली पुत्र मासूक अली निवासी ददवारा अमॉपुर तहसील सहावर जिला कासगंज की जाति पठान है जो सामान्य जाति के अन्तर्गत है। अतः इस कार्यालय द्वारा निर्गत प्रमाणपत्र संख्या 151 दिनांक 30.01.1996 श्री चॉद अली पुत्र मासूक अली निवासी ददवारा अमॉपुर पिछड़ी जाती मोमिन अंसार का जाति प्रमाणपत्र निरस्त किया जाता है इस प्रमाणपत्र का प्रयोग अमान्य होगा।
———