(बैंकर्स लाभार्थियों व अधिकारियों से सकारात्मक व्यवहार रखते हुये करें कार्य अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही)

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कल देर शाम कलेक्ट्रेट स्थित रुद्राक्ष सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति बैंकर्स (डी. एल.आर.सी) बैठक की गयी।
बैठक में भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं पर अधिकतर जिले के अधिकारियों द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं उनके द्वारा सूचित किया गया कि भारतीय स्टेट बैंक के कर्मियों द्वारा ना केवल ग्राहकों से बल्कि जो अधिकारी जाते हैं उनसे भी उचित व्यवहार नहीं किया जाता। जिस कारण जिले की सभी योजनाओं में प्रगति अपेक्षित नहीं हो पा रही है इस पर जिलाधिकारी द्वारा गंभीर असंतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि जिन शाखाओं द्वारा उचित कार्य नहीं किया जा रहा है उन शाखा प्रमुखों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज़ कराई जाए।
ज़िलाधिकारी द्वारा अधिक से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजनांतर्गत आच्छादित करने ,NRLM में आ रहे लम्बित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण एवं पीएम स्वनिधि योजनाअंतर्गत लम्बित आवेदनों के शीघ्र निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया। ज़िले में पीएम स्वनिधि योजना एवं अन्य सरकारी योजनाओं के सभी लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए। उन्होंने एम एस एम ई क्षेत्र के लाभार्थियों का शत-प्रतिशत खाता खोलने के निर्देश दिए।
बैठक में वार्षिक ऋण योजना 2021-22 एवं अन्य में प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में प्रगति की समीक्षा की गई , फसली ऋण एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, उद्योग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति, खादी एवं ग्रामोद्योग योजना के अंतर्गत चलाई जा रही प्रगति आदि पर समीक्षा की कर समस्त संबंधित को जल्द से जल्द टारगेट पूरा करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र , डीडीएम नाबार्ड , अग्रणी जिला प्रबंधक बलिन्दर सिंह, जिला कृषि अधिकारी सुमित चौहान, संबंधित बैंकों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *