कासगंज: समस्त कार्यों को निर्धारित मानक और गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराकर स्वच्छता मिशन को सफल बनायें-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक का अयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये कि समस्त कार्यों को निर्धारित मानक और पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराकर स्वच्छता मिशन को शतप्रतिशत सफल बनायें। इस कार्य में कोई भी शिथिलता न बरती जाये।
बैठक में डीपीआरओ देवेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के अंतर्गत शौचालय विहीन परिवारों का सर्वे कराया गया। विकास खण्डों से प्राप्त सर्वे के अनुसार शौचालय विहीन पाये गये 3939 परिवारों को अनुपातिक लक्ष्य निर्धारित करते हुये 3939 शौचालयों का आवंटन ग्राम पंचायतवार कर दिया गया है। जिसकी प्रथम किस्त भी जारी कर दी गयी है। ग्राम पंचायत पचलाना एवं तारापुर नसीर में ग्राम पंचायत द्वारा सामुदायिक शौचालय का कार्य कराया गया है तथा कराये गये कार्य का मूल्यांकन अभियंता जिला पंचायत द्वारा कराया गया है।
बैठक में बताया गया कि नमामि गंगे के तहत गंगा किनारे की 34 ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन जिसके सापेक्ष कूड़ा प्रथक करने हेतु आरआरसी सेंटर का निर्माण, सोख पिट, कम्पोस्ट पिट, प्लास्टिक एकत्रीकरण स्थल का निर्माण कराया गया है। इसी प्रकार चयनित 31 मॉडल ग्राम पंचायतों में भी ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन हेतु कार्य कराये गये हैं।
प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्ट इकाई के अंतर्गत ग्राम पंचायत खुशकरी एवं ग्राम ततारपुर का चयन किया गया है, जहॉ यूनिटें स्थापित की जायेंगी। जनपद की सभी 423 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है। जिन्हें स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से संचालित कराने के लिये आवश्यक धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। फेज-1 में 02 लाख, 25 हजार, 313 व्यक्तिगत शौचालय बनाये गये हैं। व्यक्तिगत शौचालयों की कमियां दूर कराने के लिये रेट्रोफिटिंग, मरम्मत का कार्य कराया गया है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, वरिष्ठ कोषाधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार सहित सम्बंधित अधिकारी एवं समस्त एडीओ पंचायत उपस्थित रहे।
—————–