कासगंज: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये ईवीएम की तैयारी की गई है। 20 फरवरी 2020 को होने वाले मतदान के लिये ईवीएम की बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट तथा वीवीपैट यूनिटों को इंजीनियरों की देखरेख में तैयार किया गया है।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभाकक्ष में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम का ऑनलाइन प्रथम रैण्डमाइजेशन सम्पन्न किया गया। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु ईवीएम यूनिट की जनपद में 1469 बैलेट यूनिट, 1469 कन्ट्रोल यूनिट तथा 1604 वीवीपैट यूनिट तैयार की गई है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, एसडीएम न्यायिक विनोद जोशी, वरिष्ठ कोषाधिकारी अनिल कुमार सिंह, डीआईओ एनआईसी आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *